जमा करो राशि तब जाओ प्रयागराज और काशी परिवहन विभाग का नया फार्मूला वसूली का।

संभाग के हर राह पर हर मोड़ में उड़न दस्ता कर रही अवैध वसूली।

शहडोल।संपूर्ण संभाग की गलियारों में इन दिनों परिवहन विभाग की तानाशाही पूर्ण रवैया एवं अवैध वसूली को लेकर आम जनमानस वाहन मालिक और सड़कों पर चलने वाले बड़े-बड़े वाहनों के मालिकों के लिए सर दर्द बन चुके हैं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शहडोल संभाग के अनूपपुर उमरिया कोतमा पुष्पराजगढ़ जैतहरी मानपुर व्यवहारी सहित समस्त चेक पोस्ट एवं नाको में लगे नाका चेक पोस्ट पर परिवहन विभाग के उड़न दस्ता के प्रभारी की सह पर सहयोगी परिवहन विभाग के कर्मचारी के द्वारा अवैध वसूली का सिलसिला जारी है किसी भी राह पर किसी भी मोड में इनके द्वारा उड़न दस्ता वाहन को लगाकर सड़कों पर दौड़ रही अवैध रूप से ओवरलोड वाहनों के मालिकों से कमीशन खोरी की आड पर सभी नियमों को ताक पर रखते हुए आने जाने की परमिशन जारी की जाती है। इसके एवज में अवैध रूप से ओवरलोड वाहनो के मालिकों के द्वारा परिवहन विभाग को चढ़ोत्तरी प्रदान की जाती है। जिसमें हाईवा वाहनों पर लदा ओवरलोड कोयला राखड़ रेत लकड़ी या अन्य सामग्रियां अच्छी खासी रकम वसूली करने के बाद सड़कों से आने-जाने और गुजरने की अनुमति प्रदान की जाती है ज्ञात हो कि उड़न दस्ता के द्वारा सड़कों पर चलने वाले वाहनों से उनके परमिट, फिटनेस, प्रदूषण, रोड टैक्स, रजिस्ट्रेशन, लाइसेंस, इंश्योरेंस एवं अन्य दस्तावेजों की जांच के नाम पर जमकर अवैध वसूली की जाती है यह कार्य शासन के द्वारा परिवहन विभाग में पदस्थ अधिकारियों के अलावा प्राइवेट तौर पर वसूली करने वाले गुंडो की सह पर आने जाने वाले गाड़ी मालिकों ड्राइवर के साथ अभद्रता पूर्ण व्यवहार करते हुए जोर जबरदस्ती करने के साथ अवैध वसूली की प्रक्रिया को अंजाम दिया जाता है।
इस प्रकार सड़कों पर परिवहन के नाम पर हो रही अवैध वसूली क्यों और किस कारण से और किसके इशारे पर चल रहा है यह जांच का विषय है यही नहीं इनके द्वारा सड़कों पर चलने वाले राहगीरों वाहन मालिकों ड्राइवर दो पहिया वाहन मालिकों फोर व्हीलर हैवी वाहनों के ड्राइवर को बेवजह सड़क पर घंटों खड़ा कर दस्तावेज जांच करने के नाम पर निरंतर परेशान किया जा रहा है।