सनबीम स्कूल में बाल वाटिका का भव्य शुभारंभ।

अनूपपुर। जिले के सनबीम कॉन्वेंट इंग्लिश मीडियम स्कूल में बाल वाटिका का शुभारंभ हृदय स्थल समाजपुर हनुमान मंदिर के पास माघ पूर्णिमा के शुभ अवसर पर शिक्षाविद एवं प्रतिष्ठित समाजसेवी जितेंद्र सिंह के द्वारा किया गया।
विद्यालय की प्रमुख डायरेक्टर श्रीमती प्रभा श्रीवास्तव के द्वारा बताया गया कि बाल वाटिका संचालित करने का उद्देश्य अनूपपुर शहर एवं शहर से लगे ग्रामों के नन्हे मुन्ने छोटे-छोटे बच्चों को को नर्सरी, केजी 1 एवं केजी 2 की उत्कृष्ट एवं आधुनिक शिक्षा प्रदान करना है। क्योंकि शुरुआती दौर पर ही बच्चों के मानसिक बौद्धिक एवं शारीरिक विकास के आधार स्तंभ के रूप में उनके शिक्षा ग्रहण करने की स्मरण शक्ति को बढ़ाने के लिए नींव मजबूत करने जैसा होता है और जब नींव मजबूत होगी तो आगे की शिक्षा प्राप्त करने में बच्चों को अपने भविष्य को निखारने में सरल एवं सहज रूप से सुनहरा अवसर प्राप्त होगा। नन्हे बालक बालिकाओं को मनोरंजन के माध्यम से अध्यापन कार्य कराया जाएगा जिससे उनके मस्तिष्क का विकास हो सके। बाल वाटिका के शुभारंभ को लेकर शिक्षा संस्थान के द्वारा वैदिक मंत्रों एवं परंपरा के अनुसार किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के हर्ष श्रीवास्तव, गोपाल श्रीवास्तव, मनीष सिंह, सिवी मिश्रा, धनिष्ठा सिंह चंदेल, भारती साहू, रजनी सिंह, आस्था पटेल, श्रेया सिंह, सीमा सेन, मधु पटेल, प्रभात बुनकर, सागर तिवारी अभिभावक, समस्त जनमानस एवं विद्यालय की के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।