निशुल्क विशाल स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन 4 मार्च को।

अनूपपुर।नगर परिषद बरगवा अमलाई के कार्यालय परिसर में निशुल्क विशाल स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती गीता गुप्ता के द्वारा अपने क्षेत्र के लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए औद्योगिक इकाइयों के द्वारा निरंतर किया जा रहे प्रदूषण एवं गंदगी का दंश झेल रहे निवासरत आबादी जिन्हें इस वातावरण के माहौल में सांस लेना दूभर है और कई तरह-तरह की बीमारियों से ग्रस्त है इस विकट समस्या के निदान के लिए श्रीमती गीता गुप्ता के द्वारा नगर परिषद परिसर में जिले के कुशल विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा अस्थमा गैस शुगर बीपी एवं आंख आदि रोगों हेतु विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा उन्होंने अपने क्षेत्र की जनता से अपील किया है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित होकर अपने स्वास्थ्य एवं नेत्रों का परीक्षण कराएं।