खाद्य विभाग द्वारा मतदाता जागरूकता निकाला गया

मनेंद्रगढ़/31 मार्च 2024/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डी. राहुल वेंकट के निर्देशानुसार खाद्य विभाग के अधिकारी श्री संजय ठाकुर के मार्गदर्शन में जिले के अन्तर्गत संचालित सार्वजनिक वितरण प्रणाली के शासकीय उचित मूल्य के दुकान के संचालकों द्वारा मतदाता जागरूकता हेतु पैदल रैली निकाली गई। जिसमे एसडीएम श्री लिंगराज सिदार ने सभी को मतदान करनेे की शपथ दिलायी तथा भगत सिंह चैक से महात्मा गांधी चैक हजारी होटल तक रैली में शामिल हुए। इस रैली में सहायक खाद्य अधिकारी जतीन देवांगन, तहसीलदार नीरजकांत तिवारी, मनेंद्रगढ़ शहरी क्षेत्र के सभी दुकान संचालक, झगराखांड, खोंगापानी एवं नई लेदरी के सभी दुकान संचालक सहित खाद्य विभाग के कर्मचारी जागरूकता रैली संचालन में शामिल रहे।