झारखण्ड के लातेहार में नरबली से ग्रामीणों में आक्रोश

लातेहार: झारखण्ड के लातेहार में नरबली से ग्रामीणों में आक्रोश है. प्राप्त जानकारी के अनुसार झारखंड के लातेहार जिले के मनिका थाना क्षेत्र में मतलोंग पंचायत के ग्राम सेमरहाट निमियाटांड़ निवासी वीरेंद्र उरांव के 12 वर्षीय पुत्र निर्मल उरांव की उसी गांव के निवासी सुनील उरांव द्वारा नृशंस तरीके से ‘‘बलि” चढ़ा दिए जाने से पूरे इलाके में आक्रोश व्याप्त है.

पुलिस प्रवक्ता ने यहां बताया कि बुधवार देर रात इस घटना को अंजाम दिए जाने से पूरे इलाके में तनाव है जिसे देखते हुए वहां बड़ी संख्या में सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई है. आरोपी सुनील उरांव की तलाश की जा रही है. उन्होंने बताया कि फिलहाल ‘‘बलि” चढ़ाए जाने के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.