भरतपुर के विभिन्न ग्राम पंचायतों किया गया स्वीप कार्यक्रम का आयोजन

मनेन्द्रगढ़/ 24 अप्रैल 2024/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डी. राहुल वेंकट के निर्देशन एवं परियोजना निदेशक श्री नितेश उपाध्याय के कुशल मार्गदर्शन में जिले भर में स्वीप कार्यक्रम के तहत विभिन्न माध्यमों से मतदाताओं का जागरूक किया जा रहा है। विगत दिवस ग्राम पंचायत में मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया। विकासखंड भरतपुर के ग्राम शेरी, कुदरा एवं मसौरा में मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जनपद पंचायत भरतपुर से स्वीप नोडल पवन सिंह चंदेल एवं सहायक नोडल हीरा सिंह के द्वारा करवाया गया। इस दौरान उपस्थित ग्रामीणों को 7 मई 2024 को होने वाले लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में मतदान करने एवं अपने आस पास के सभी लोगों को मतदान करने हेतु जागरूक करने प्रेरित किया गया।
समाचार क्रमांक/147/लोकेश/फोटो/01 से 04