कलेक्टर ने ली समय सीमा की बैठक

संबंधित विभाग लंबित पेंशन प्रकरणों का समय-सीमा करें निराकरण
एमसीबी/06 जून 2024/ कलेक्टर श्री डी. राहुल वेंकट ने आज समय सीमा की बैठक में विभाग वार लंबित प्रकरणों पर भी चर्चा की। जिसमें न्यायालय प्रकरण अन्य लंबित प्रकरणों में राजस्व, जिला पंचायत, वरिष्ठ लिपिक शाखा, न्यायिक शाखा, वन विभाग, शिकायत शाखा, लोक सेवा गारंटी, वित्त स्थापना, भू-अर्जन शाखा, पुरातत्व शाखा, खाद्य विभाग, जिला मिशन समन्वयक, समग्र शिक्षा, आदिवासी विभाग, जल संसाधन विभाग, स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, खनिज, श्रम, समाज कल्याण, लोक निर्माण, ई-गवर्नेंस सोसायटी, लीड बैंक, महिला एवं बाल विकास, खेल विभाग, आबकारी, सांख्यिकी, जनपद पंचायत, नगर पालिका, नगर निगम, नगर पंचायत, शिक्षा, स्वास्थ्य, विद्युत, स्वास्थ्य, एसईसीएल, कृषि विभाग इत्यादि के प्रकरणों पर क्रमवार चर्चा करते हुए उन्होंने स्वीकृत हुए कार्यों की फाइल जल्द से जल्द तैयार करने के निर्देश दिये।
उन्होंने सभी कार्यों की जियो टैग की फोटो जमा करने के निर्देश दिये। उन्होंने डीएमएफ मद से जो आवश्यक कार्य उनके प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिये है। उन्होंने महिला बाल विकास विभाग को जिले में जितने भी आगंनबाड़ी बनने है उनकी भी प्रस्ताव जल्द से जल्द प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अनिवार्य कार्य के प्रस्ताव भी डीएमएफ मद में जोडने के निर्देश दिये। उन्होंने आमाखेरवा में बनने वाले जिला अस्पताल, आयुर्वेद अस्पताल, सीएमएचओ ऑफिस का चिन्हाकंन करने के लिए निर्देश दिये। इसके लिए उन्होंने तहसीलदार और सीजीएससी के कर्मचारी को संयुक्त दौरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने शासकीय सेवा से अधिवार्षिकी आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त, मृत होने वाले अधिकारी/कर्मचारियों के पेंशन/लंबित पेंशन एवं सामान्य भविष्य निधि के प्रकरणों का शासन द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों के अनुसार समय सीमा में निराकृत करने के निर्देश दिये। उन्होंने नगर पंचायत सीएमओ मनेंद्रगढ़ तथा नगर पंचायत खोंगापानी को उन्होंने एसईसीएल की अवैध कब्जा किये गये क्वार्टरों को जिला अधिकारियों के लिए खाली कराने के निर्देश दिये। उन्होंने आने समय में प्रत्येक ब्लॉक में शासकीय शिविर लगाने के लिए कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिये। शिविर ऐसे लगाये जाये जिससे हितग्राहियों का शासकीय योजनाओं को अधिक से अधिक लोगों तक पहुचाया जा सके।
इस दौरान अपर डीएफओ नीरज, अपर कलेक्टर अनिल सिदार, एसडीएम मूलचंद चोपड़ा, लिंगराज सिदार, सर्व तहसीलदार, सर्व जनपद सीईओ, सर्व नगर पंचायत सीएमओ सहित जिला अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।