कार्यस्थल पर ही श्रमिकों ने ली शत्-प्रतिशत मतदान करने की शपथ

मनेंद्रगढ़/25 अप्रैल 2024/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डी. राहुल वेंकट के निर्देशन एवं परियोजना निदेशक श्री नितेश उपाध्याय के कुशल मार्गदर्शन में जिले भर में स्वीप कार्यक्रम के तहत विभिन्न माध्यमों से मतदाताओं का जागरूक किया जा रहा है। लोकसभा चुनाव में मतदाताओं की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से स्वीप के तहत चलाए जा रहे मतदाता जागरुकता अभियान को लेकर शुक्रवार को खड़गवां जनपद के कई ग्रामों में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत मौके पर शत-प्रतिशत मतदान शपथ का आयोजन किया गया। इस दौरान मनरेगा के तहत ग्राम पंचायतों में चल रहे कार्यों के दौरान श्रमिकों जिसमें युवा, महिला, पुरुष सहित सभी ग्रामीण शामिल थे। उन्हें मतदाता जागरूकता के तहत शत प्रतिशत मतदान करने की शपथ दिलाई गई। जनपद पंचायत सीईओ विनोद जायसवाल के मार्गदर्शन में आज ग्राम पंचायत तामडांड, जरौधा, पोंडीडीह, टेडमा, उधनापुर, गोविंदपुर व दुग्गी में चल रहे कार्य स्थल में पहुंचकर श्रमिकों को मतदाता जागरूकता अभियान के लिए प्रेरित किया और मतदान केंद्रों का निरीक्षण करते हुए आवश्यक निर्देश भी दिए गये। इस दौरान मनरेगा पीओ, टीए उपस्थित रहे।
समाचार क्रमांक/180/लोकेश/फोटो/01