लोकसभा निर्वाचन को लेकर जिले में निकाला गया फ्लैग मार्च

मनेंद्रगढ़/03 मई 2024/ लोकसभा चुनाव में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर के सुरक्षाबलों ने फ्लैग मार्च निकाला। सुरक्षाबलों ने नागरिकों को भय मुक्त होकर 7 मई 2024 को अधिक से अधिक मतदान करने का संदेश दिया। लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण में 7 मई 2024 को कोरबा लोकसभा क्षेत्र में मतदान होना है। मतदान को लेकर निकाला फ्लैग मार्च जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वाडेगावकर, एसडीएम लिंगराज सिदार, तहसीलदार नीरजकांत तिवारी, थाना प्रभारी मनेंद्रगढ़ की अगुवाई में शहर के प्रमुख चौंक-चौराहों पर सुरक्षा बलों ने फ्लैग मार्च किया। फ्लैग मार्च का मुख्य उद्देश्य जिले के नागरिकों को सुरक्षा का बोध कराना और असामाजिक तत्वों तक संदेश पहुंचाना है, कि शांति व्यवस्था को प्रभावित करने की हिमाकत न करें। जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। सुरक्षा बलों ने भय मुक्त होकर मतदान करने का दिया संदेश दिया। उनके साथ अर्धसैनिक बलों के जवानों ने भी साथ शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में पैदल फ्लैग मार्च निकाला। पुलिस अधिकारियों ने फ्लैग मार्च दौरान नागरिकों को भयमुक्त होकर 7 मई 2024 को मतदान करने का संदेश दिया। जिले में अर्धसैनिक बलों की कंपनियों के आने का सिलसिला जारी है। जवानों के ठहरने हेतु अलग-अलग थाना क्षेत्र में व्यवस्था की गई है।
समाचार क्रमांक/194/लोकेश/फोटो/10 से 14