जिले में हुआ स्वीप नाईट क्रिकेट का आयोजन

मनेंद्रगढ़/03 मई 2024/ लोकसभा निर्वाचन 2024 में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन हाईस्कूल ग्राउण्ड मनेंद्रगढ़ में किया गया। जिसका शुभारंभ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डी. राहुल वेंकट के द्वारा टॉस उछाल कर मैच का उद्घाटन किया गया। दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने रोमांचक खेल का प्रदर्शन किया। युवाओं का रुझान क्रिकेट में होने के कारण स्वीप नाईट क्रिकेट का आयोजन किया गया। जहाँ शहरी मतदाताओं को एक साथ लाना और उन्हें 7 मई 2024 को सपरिवार, पड़ोसियों, सहकर्मियों के साथ संबंधियों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया एवं मतदान केंद्र में मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी कॉमेंट्री के दौरान दी गई। खेल के समापन में कलेक्टर के द्वारा सभी खिलाड़ियों और दर्शकों को मतदान हेतु शपथ दिलवाया गया। खेल के दौरान मतदान संबंधी शब्दावलियों और कविताओं का उपयोग करके खिलाड़ियों और दर्शकों को मतदान हेतु जागरूक करने का प्रयास कमेंट्रेटर राजेश जैन जिला समन्वयक एसबीएम के द्वारा किया गया। जिसकी सराहना कलेक्टर सहित सभी मंचस्थ अतिथियों ने किया। पूरे खेल के दौरान छक्के, चौके या आउट होने पर मतदान संबंधी गाने बजना दर्शकों और खिलाड़ियों के लिए एक नया अनुभव रहा। खेल के अंत मे कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के विजेता टीम को कप प्रदान किया गया साथ ही सहयोगी खिलाड़ियों, अंपायर और कमेंट्रेटर को सम्मानित किया गया। इस स्वीप नाईट क्रिकेट में शहर के युवा मतदाताओं से तैयार टीम ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया जिनमें सागर, संजय, रिजवान, अमीर प्रियम, जब्बार, अंश, उत्तम जैसे सभी 22 खिलाड़ियों की हौसला अफ़जाई कलेक्टर के द्वारा किया गया।
स्वीप नाईट क्रिकेट में जिला शिक्षा अधिकारी, स्वीप नोडल अधिकारी नितेश उपाध्याय, खेल अधिकारी गोविंद सिंह, खाद्य अधिकारी सहायक नोडल सिमेद्र सिंह, जिला प्रबंधक एनआरएलएम रितेश पाटीदार, आकाश सहित जिले अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
समाचार क्रमांक/192/लोकेश/फोटो/01 से 03