रायपुर, गृह विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ के डी.जी.पी. श्री डी.एम. अवस्थी को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ अस्थायी रूप से आगामी आदेश तक महानिदेशक एस.आई.बी., नक्सल ऑपरेशन का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। गृह विभाग द्वारा आज जारी आदेश के अनुसार श्री विनय कुमार सिंह महानिदेशक ई.ओ. डब्ल्यू., ए.सी.बी. छत्तीसगढ़ को तत्काल प्रभाव से अस्थायी रूप से आगामी आदेश तक महानिदेशक नगर सेना एवं नागरिक सुरक्षा छत्तीसगढ़ के पद पर पदस्थ करते हुए उनको महानिदेशक जेल एवं सुधारात्मक सेवाएं छत्तीसगढ़ का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। भारतीय पुलिस सेवा के 1987 बैच के श्री विनय कुमार सिंह द्वारा कार्यभार ग्रहण करने के दिनांक से राज्य शासन भारतीय पुलिस सेवा (वेतन) नियम 2007 के नियम 11 के तहत महानिदेशक नगर सेना एवं नागरिक सुरक्षा छत्तीसगढ़ के असंवर्गीय पद को प्रतिष्ठा एवं जिम्मेदारी में भारतीय पुलिस सेवा के विशेष महानिदेशक के पद के समकक्ष घोषित किया गया है।