पति की प्रताड़ना से तंग आकर पत्नी ने लगाया था मौत को गले, जांच के बाद पति पहुंचा सलाखों के पीछे

(भानु प्रताप साहू)
बलौदाबाजार। नव विवाहिता श्रीमती अजयवती खुटे की शादी हिंदू रीति-रिवाज से दिनांक 14-5-17 को रिसदा निवासी रामेश्वर खुटे के पुत्र अनिल खूटे के साथ हुई थी शादी के 3 दिन बाद मृतिका को लगातार उसके चरित्र पर शंका करके हमेशा मारपीट करता था दिनांक 26.06. 2019 को श्रीमती अजयवती खूटे डॉक्टर हसन बघेल के फिजियो थेरेपी में काम करती थी वंही सुबह 8:45 बजे अनिल खुटे के द्वारा अपनी पत्नी को फिजियोथेरेपी गार्डन चौक बलौदाबाजार में छोड़कर बस स्टैंड चला गया फिजियोथेरेपी ईलाज कराने वाले ग्राम लवन बन के वीरू लोधी जो कि मृतिका के साथ पढ़ाई किया था जो कि अपने कमर के इलाज के लिए करीबन डेढ़ माह से लगातार थैरेपी लेते आ रहा था उसी के साथ श्रीमती अजयवती खुटे बातचीत कर रही थी उसी समय उसके पति अनिल खुटे आया और अपनी पत्नी की चरित्र का शंका करके स्टाफ के सामने अनिल खुटे न अपनी पत्नी अजयवती खुटे को मारपीट कर अपने साथ घर ले गया था तथा वहां भी मारपीट किया, जिसकी सूचना मृतिका द्वारा पूर्व में दिनांक 26.06.19 रात्रि करीबन 08.00 बजे अपनी बड़ी बहन उमा धृतलहरे को बतायी तथा यह भी बताएं कि अनिल खुटे के द्वारा छोटी-छोटी बातों तथा उसके चरित्र पर शंका करके मारपीट करते रहता है मृतिका के पति द्वारा शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित किया था। इसी से प्रताड़ित होकर साडी से फंदा बनाकर मृतिका अजयवती खुटे फांसी लगा लिया था, मृतिका अजयवती खुटे पति अनिल खुटे उम्र 25 साल के मृत्यु के संबंध में थाना सिटी कोतवाली बलौदाबाजार के मर्ग क्रमांक 63/2019 धारा 174 जा. फौ. का जांच किया गया। जांच के दौरान मृतिका के पिताजी रमेश सिंह पिता समेलाल उम्र 56 साल , मां श्रीमती तारण देवी कोशले पति श्री रमेश कोसले उम्र 52 साल पता कुम्हारी थाना कसडोल जिला बलौदाबाजार तथा बडी बहन श्रीमती उमा धृतलहरे पति ओमप्रकाश धृतलहरे उम्र 30 साल पता नयापारा एवं मृतिका के कार्यस्थल का स्टाफ दीपिका बंजारे पिता रामेश्वर बंजारे उम्र 24 साल पता सिचाई कालोनी बलौदाबाजार, कुमारी निकेश बघेल पिता गेंदलाल बघेल उम्र 19 साल पता जामडीह थाना कसडोल जिला बलौदाबाजार का कथन लिया गया एवं मृतिका के शव का पंचनामा कार्यवाही कार्यपालिक मजिस्ट्रेट अंजली शर्मा नायब तहसीलदार बलौदाबाजार द्वारा कराया गया। संपूर्ण जांच पर से अनिल खुटे का कृत्य धारा 498- ए, 306 भादवि का अपराध घटित करना पाया गया जिस पर थाना सिटी कोतवाली बलौदाबाजार में आरोपी अनिल खुटे पिता रामेश्वर खुटे उम्र 25 साल के विरूद्ध अपराध क्रमांक 407/ 19 धारा धारा 498- ए, 306 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया और मामले की गंभीरता को देखते हुऐ निरी. कृष्ण कुमार कुशवाहा थाना प्रभारी थाना सिटी कोतवाली बलौदाबाजार ने दल बल के साथ ग्राम रिसदा में दबिश देकर आरोपी अनिल खुटे पिता रामेश्वर खुटे उम्र 25 साल को पकड कर थाना लाया वैधानिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय में पेश कर जेल दाखिल किया गया।