कांग्रेसियों ने विधानसभा की कार्यवाही देखा, क्षेत्रीय विधायक शकुंतला से भी की मुलाकात

(भानु प्रताप साहू)
बलौदाबाजार। प्रदेश में चल रहे विधानसभा सत्र में कसडोल क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए। इस दौरान विधानसभा की कार्यवाही को देखा। विधानसभा की कार्यवाही देखने के बाद कसडोल विधानसभा की क्षेत्रीय विधायक सुश्री शकुंतला साहू से सौजन्य मुलाकात भी किया। मुलाकात के दौरान कार्यकर्ताओं ने स्थानीय विधायक से क्षेत्र से संबंधित विभिन्न विकासकार्यों की मांग के संबंध में आवश्यक चर्चा की। जिसमें प्रमुख रूप से बहु प्रतीक्षित बलार बाँध में पानी लाने की व्यवस्था हेतु इसी सत्र में प्रस्ताव पास कराने की मांग पर जोर देने विधायक से मांग की। इस दौरान जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष मानस पांडेय, अध्यक्ष युवा कांग्रेस विधानसभा चंदन साहू, प्रभारी महामंत्री नीरेन्द्र क्षत्रिय जी, रमेश वैष्णव , महामंत्री रामफल कैवर्त, मीडिया प्रभारी हरिराम कैवर्त, महासचिव ईश्वर यादव, लीलाधर साहू, चन्दू यादव सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।