(भानु प्रताप साहू)
बलौदाबाजार/डोंगरीडीह। फूड फॉर आल योजना के तहत राज्य सरकार 15 से 29 जुलाई तक नए राशनकार्ड बनाने और पुराने राशनकार्ड के नवीनीकरण के लिए प्रदेशभर के समस्त जिलों, जनपद एवं ग्राम पंचायत में शिविर लगा रही है, जिसमे बलौदाबाजार जनपद की ग्राम सिंघारी में 212 राशनकार्ड में 135 एवं आश्रित ग्राम भालुकोना में 238 राशनकार्ड में 160 राशनकार्ड के आवेदन नवीनीकरण हेतु प्राप्त हुए।
नवीनीकरण प्रभारी प्रहलाद श्रीवास ने बताया कि नए राशन कार्ड बनवाने अथवा नवीनीकरण के लिए एक पन्ने के आवेदन पत्र में जानकारी देनी होगी। साथ ही परिवार के मुखिया की 2 पासपोर्ट फोटो, घोषणा पत्र, आधार कार्ड और बैंक खाते की फोटोकापी जरूरी है, शासन की महत्वपूर्ण कार्य मे नवीनीकरण दल प्रभारी प्रहलाद श्रीवास, सीता पैकरा, हरि बाई साहू, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कन्हैया पटेल, ग्राम कोटवार सहित अन्य दल के सदस्य उपस्थित रहे।