आमदार निधि के अंतर्गत ट्यूब वेळ का भूमिपूजन

बल्लारपूर -(शंकर महाकाली चंद्रपुर महाराष्ट्र ) बीते दिनों गुरुपूर्णिमा के  अवसर पर, कई दिनों से पानी की समस्या से जूझ रहे प्रभाग क्र:-13,डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर वार्ड,बल्लारपूर मे मा.श्री.सुधीरभाऊ मुनगंटीवार जी(अर्थ,नियोजन व वन मंत्री,महाराष्ट्र सरकार)के सहयोग से और उनके आमदार निधि के अंतर्गत “ट्यूब वेल”का विधिवत भूमिपूजन मा.श्री.चंदनसिंह जी चंदेल,अध्यक्ष,(कॅबिनेट मंत्री दर्जा)वनविकास महामंडळ,महाराष्ट्र राज्य* के शुभहस्ते सम्पन्न हुआ।इस अवसर पर माननीय बाबूजींनी उपस्थित लोगोंको आदरणीय श्री.सुधीरभाऊ के विकास कार्य और जनकल्याण कार्यों के विषय में सहविस्तार बताया। आदरनीय श्री.सुधीरभाऊ हमेशा से ही जनसमान्य की मदत और सेवा के लिए सदैव तत्पर रहते हैं। जैसा की वे हमेशा से ही गोरगारीब लोगो के लिए कभी आँखों की जाँच,ऑपरेशन,चश्मे वाटप, और दिव्यांग लोगो के लिए कुत्रीम अवयव,साइकिल,स्कूटी वाटप और कैंसर के मरीजों के लिए मुफ़्त में इलाज और ऑपरेशन इत्यादि अनेक जनकल्याणकारी कार्य करते रहते हैं। अति महत्वपूर्ण कार्यक्रम वनमहोत्सव 33 कोटी वृक्ष लागाने के लिए वृक्षारोपण करने का आव्हान भी बाबूजी ने लोगो से किया। इसी प्रकार जल ही जीवन हैं का महत्व को ध्यान में रखते हुए पानी का सही उपयोग करने एवं भविष्य के लिए पानी बचाने का भी आग्रह किया।इस शुभ अवसर पर भाजपा बल्लारपूर के अध्यक्ष मा.श्री.काशिनाथ सिंहजी, नगरसेवका सौ.सारिका कनकम जी,सचिव,श्री.सतीश कनकम जी, ज्येष्ठ नेते श्री.हरबंसलाल अरोराजी,श्री.प्रदीप पाठक जी, श्री.अशोक जैस्वाल जी,श्री.लक्ष्मण पोहाने जी,जेष्ट नागरिक मेहरुलिया बाबा जी,श्री.बटकल राजम जी,श्री.उदयकुमार तंद्रा जी,श्री.प्रशांत गद्दाला जी,श्री.रूपेश मेहरुलिया जी,श्री.सचिन मेहरुलिया जी,श्री.साजन मेहरुलिया जी,श्री.पवन कोत्तुरी जी,श्री.सीनू बोड्डू जी,श्री.तिरुपति मोग्राम जी, सौ.उन्नति टेकाड़े जी, सौ.बिकाई दीदी जी, श्रीमती.गीता बहुरिया जी इत्यादि असंख्य वार्ड के लोग उपस्थित थे।इस प्रकार वार्ड के लोगों ने नगरसेविका सौ.सारिका कनकम जी के इस प्रयास का स्वागत किया।