मुख्यमंत्री ने दी डॉ. खूबचंद बघेल की जयंती की बधाई

रायपुर, मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने डॉ. खूबचंद बघेल की 19 जुलाई को जयंती पर बधाई और शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा कि डॉ. साहब छत्तीसगढ़ के महान सपूत और राष्ट्रभक्त थे। वे छात्र जीवन से ही राष्ट्रवादी गतिविधियों से जुड़े और असहयोग आंदोलन के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों के सैकड़ों युवाओं को प्रेरित कर स्वाधीनता संग्राम से जोड़ा। छत्तीसगढ़ राज्य आंदोलन को गति देने में भी उनकी प्रमुख भूमिका रही। डॉ. बघेल हिन्दी तथा छत्तीसगढ़ी के अच्छे लेखक थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि डॉ. खूबचंद बघेल ने जनजागरण की जो अलख जलाई है, सदा हमारे मन में जलती रहनी चाहिए।