निर्माण कार्यों से आज जनता को अधिक से अधिक लाभ मिले: ताम्रध्वज साहू

पी.डल्ब्यू.डी. विभाग के निर्माण कार्यों की समीक्षा
रायपुर, लोक निर्माण, पर्यटन, गृह एवं जेल मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने आज यहां न्यू सर्किट हाऊस रायपर में लोक निर्माण विभाग के निर्माण एजेंसियों की बैठक ली। उन्होंने एजेंसिंयों से कहा कि विभाग के कार्यों का सीधा संबंध आम जनता से है। उन्होंने कहा कि स्वीकृत निर्माण कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में पूर्ण कराएं। मंत्री श्री साहू ने कहा कि सड़क, पुल-पुलिया, भवन ये आम जनता के प्रतिदिन उपयोग से संबंधित निर्माण है। एजेंसी कार्यों की गुणवत्ता समय-सीमा और अधिकतम जनसुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कार्य पूर्ण कराएं। जिससे आम जनता को निर्माण कार्यों का अधिक से अधिक लाभ मिल सके। उन्होंने बैठक में अधोसंरचनाओं से संबंधित स्वीकृत और प्रस्तावित कार्यों की जानकारी ली और निर्माणाधीन कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए।
समीक्षा बैठक के दौरान निर्माण एजेंसियों के अलावा लोक निर्माण विभाग के सचिव श्री अनिल राय, ई.एन.सी. श्री अग्रवाल और सभी मुख्य अभियंता भी उपस्थित थे।