राजुरा विधानसभा युवक काँग्रेस ने तहसीलदार को सौपा ज्ञापन

(शंकर महाकाली महाराष्ट्र)
राजुरा -अखिल भारतीय काँग्रेस कमेटी के महासचिव और प्रभारी प्रियंका गांधी ने आज आदिवासी समाज के दस लोगो के हत्या के प्रकरण मे शोकाकुल परिवार को सत्वांना देने सोनभद्र जाते समय उत्तर प्रदेश सरकार ने गिरफतार किया राजुरा विधानसभा युवक काँग्रेस ने तहसीलदार को ज्ञापन  सौपा,भाजपा के विरुद्ध   नारेबाजी कि सरकार का विरोध कर खेद जताया  राजुरा के नगराध्यक्ष अरुण घोटे उपाध्यक्ष सुनील देशपांडे राजुरा विधानसभा युवक काँग्रेस के अध्यक्ष एजाज अहमद नगरसेवक हरजीत सिंह आनंद दासरी साई बटकमवार शाहवाज कुरेशी आकाश मवलीकर भुपेश मेश्राम इरशाद शेख अकीब शेख संदीप आडे अनंत ताजने असिफ सैय्यद पियुष रेशुडे और भारी संख्या में  युवक काँग्रेस कार्यकर्ता मौजुद रहे !