बोरिस जॉनसन बने ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री

लंदन : बोरिस जॉनसन होंगे ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री ब्रिटेन की सत्तारूढ़ कंजर्वेटिव पार्टी के नेता और देश के अगले प्रधानमंत्री के तौर पर चुने गए. इसके बाद बुधवार को उन्होंने अपना कार्यभार संभाल लिया है. जॉनसन के प्रधानमंत्री बनाने पर भारत के भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें ट्वीट कर बधाई दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा ‘मैं आपकी सफलता की कामना करता हूं. भारत-यूके की साझेदारी को और मजबूत करने के लिए आपके साथ काम करने की आशा करता हूं.’

बतादें जॉनसन ने चुनाव में एनडीए की की प्रचंड जीत के नतीजों के तुरंत बाद मोदी के लिए अपने संदेश में कहा था, ‘‘भारतीय चुनाव परिणाम 2019 में भारी जीत के लिए नरेंद्र मोदी को बधाई. यह नए भारत की आपकी आशावादी दूरदृष्टि की पुष्टि है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘चलिए आगामी वर्षों में ब्रिटेन-भारत के बीच और करीबी साझेदारी की उम्मीद करें.’’

ज्ञात हो बोरिस जॉनसन ब्रेग्जिट के प्रबल समर्थक हैं. उन्होंने इसके पक्ष में जमकर अभियान चलाया था. जॉनसन का कहना था कि उन्हें इस बात में भी कोई डर नहीं है कि वह यूरोपीय संघ से बिना किसी डील के ही ब्रिटेन को अलग कर लें. ब्रेग्जिट के समर्थक 54 वर्षीय बोरिस ब्रिटेन के यूरोपीय संघ (ईयू) से अलग होने के बाद अक्सर भारत-ब्रिटेन के बीच नजदीकी व्यापारिक संबंधों के पक्ष में लगातार बोलते रहे हैं. जॉनसन ने पीएम मोदी के प्रधानमंत्री बनने पर बधाई भी दी थी.