सिख ड्राइवर के साथ मारपीट मामले में  पुलिस ने 2 कांस्टेबलों को किया बर्खास्त

गुरुवार, दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुखर्जी नगर इलाके में ग्रामीण सेवा के ड्राइवर सरबजीत सिंह की पिटाई के मामले में दो कांस्टेबल को नौकरी से निकाल दिया है। आपको बताते जाए कि मामले का संज्ञान लेते हुए आरोपी को पिछले महीने निलंबित कर दिया गया था।

दिल्ली पुलिस की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि ऐसे कृत्य से पुलिस विशेषकर दिल्ली पुलिस जैसी मेट्रोपॉलिटन फोर्स की छवि खराब हो रही है, जिससे लोगों को काफी उम्मीदें हैं। पूरे घटनाक्रम को ध्यान में रखते हुए डेप्युटी कमिश्नर राकेश कुमार ने कांस्टेबल पुष्पेंदर शेखावत और कांस्टेबल सत्य प्रकाश को नौकरी से हटाकर घर बैठा दिया है।