सुकमा जिले में भी नवजात बच्चों को मंत्री लखमा ने दिया जाति प्रमाण पत्र

रायपुर : आबकारी एवं उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा ने आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की महत्वकांक्षी योजनाओं मंे से एक जन्म के तत्काल बाद नवजात को जाति प्रमाण पत्र देने की योजना का सुकमा जिले में गादीरास पंचायत के मीरीवाड़ा गांव से किया गया। जहाँ जन्म लिए बालक के नाम जाति प्रमाण पत्र का वितरण किया। श्री कवासी लखमा ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री की महत्वपूर्ण योजना अनुसार लोगों को अब जाति प्रमाण पत्रों के लिए दर-दर भटकने की जरूरत नहीं होगी। सुकमा में भी मीरीवाड़ा गांव से नव जन्मे बच्चे को जाति प्रमाण पत्र वितरित कर योजना का शुभारम्भ किया गया है।

इस दौरान मंत्री श्री लखमा ने मीरीवाड़ा के ग्रामीणों से मुलाकात कर शासन की तमाम योजनाओं की जानकारी ली। ग्रामीणों को मंत्री लखमा ने सुझाव दिया है कि सभी ग्रामीणजन अपने बच्चों को स्कूल भेजे। साथ ही उन्होंने तेंदूपत्ता के पैसे की जानकारी ग्रामीणों से ली ग्रामीण ने बताया की चार सौ रूपय प्रत्येक सैकड़ा के हिसाब से ग्रामीणों को पैसे मिले हैं। ग्रामीणों ने कर्जमाफी और धान 25 सौ रूपये प्रति क्विंटल मिलने की जानकारी दी है। मंत्री श्री कवासी लखमा ने हरियाली त्यौहार एवं विश्व आदिवासी दिवस पर पहली बार छुट्टी घोषित करने पर मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया।

मंत्री श्री कवासी लखमा ने मिचीपारा पोटाकेबिन का निरीक्षण कर बच्चों से मुलाकात की। मंत्री श्री कवासी लखमा ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के दिशा-निर्देश पर सुकमा में विशेष अभियान चला कर पूर्व मंे सलवा जूडूम अभियान के दौरान बंद किए गए स्कूलों की मूल ग्राम में वापसी शुरू की है। अब तक जगरगुण्डा भेज्जी समेत 85 गावों में स्कूल पुनः खोली गई है। श्री लखमा ने बच्चों को मन लगा कर पढ़ाई कर क्षेत्र का नाम रौशन करने की सलाह दी है। इस दौरान सुकमा जिला पंचायत के अध्यक्ष हरीश कवासी भी मौजूद थे