रायपुर, छत्तीसगढ़ की नव मनोनीत राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके के आज शाम यहां स्वामी विवेकानंद विमानतल स्थित स्टेट हैंगर पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। राज्यपाल सुश्री उइके का मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पुष्पगुच्छ भेंटकर हार्दिक स्वागत किया।राज्यपाल सुश्री उइके का विमानतल स्थित स्टेट हैंगर पर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, स्कूल शिक्षा मंत्री डाॅ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेंड़िया, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता धरमलाल कौशिक, पूर्व मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह, राष्ट्रीय जनजातीय आयोग के अध्यक्ष नंदकुमार साय, राज्यसभा सदस्य रामविचार नेताम, श्रीमती छाया वर्मा, पूर्व सांसद विक्रम उसेंडी, विधायकगण सर्व बृजमोहन अग्रवाल, सत्यनारायण शर्मा, एस. पी. सोरी, विक्रम भगत, विनोद चन्द्राकर, श्रीमती अनिता शर्मा, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल एवं प्रेम प्रकाश पाण्डेय, छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष के. आर. पिस्दा, जनप्रतिनिधिगण, वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव गौरव द्विवेदी, राज्यपाल के सचिव सुरेन्द्र कुमार जायसवाल सहित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने स्वागत किया।राज्यपाल सुश्री उइके का स्वामी विवेकानंद विमानतल में छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव सुनील कुजूर ने अगुवानी की। इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक डी. एम. अवस्थी भी उपस्थित थे।