रूपाली चाकणकर कि राष्ट्रवादी काँग्रेस महिला प्रदेश अध्यक्ष पद नियुक्ती पर अभिनंदन कहा : सुदशन निमकर

 

चंद्रपूर : (शंकर महाकाली महाराष्ट्र प्रतिनिधी) रूपाली चाकणकर को राष्ट्रवादी काँग्रेस महिला प्रदेश अध्यक्ष पद पर नियुक्ति कि । जुलाई मे चित्रा वाघ के इस्तीफा देने के बाद रूपाली चाकणकर कि नियुक्ती की गयी। संकेत है चित्रा वाघ

 

व राष्ट्रवादी काँग्रेस के कुछ नेता व विधायक भाजपा मे शामिल होगे।चित्रा वाघ राष्ट्रवादी काँग्रेस नेता को अपना इस्तीफ दिया । प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटील ने सांसद वंदना चौहान के कहने पर प्रदेश अध्यक्ष महिला राष्ट्रवादी काँग्रेस पद पर नियुक्ती कि रूपाली चाकणकर कई वर्षो से शहर अध्यक्ष पद का कार्य किया है। चित्रा वाघ के इस्तीफे के बाद।रूपाली चाकणकर की नियुक्ती की गई ।नियुक्ती होने पर राष्ट्रवादी काँग्रेस के प्रदेश महासचिव पूर्व आमदार सुदर्शन ने मन:पूर्वक अभिनंदन कहा।जिल्हे के महिला आघाडी मे आनंद का वातावरण है।