बल्लारपुर मे बने नाट्य सभागृह को “छत्रपति शिवाजी महाराज” नाम रखें: – राजू झोडे

बल्लारपुर – चंद्रपुर  (शंकर महाकाली महाराष्ट्र) महाराष्ट्र के आदरणीय देवता शिव छत्रपति को, बल्लारपुर शहर में शिव छत्रपति को और उनके नाम को इस भूमीत सम्मान से सम्मानित करने के लिए, उन्हें बल्लारपुर के नाट्य सभागृह को छत्रपति शिवाजी महाराज का नाम देना चाहिए। ।
बल्लारपुर में इस तरह का एक सुंदर नाट्य सभागृह बनाया गया विद्यार्थी व कलाकार के लिये बोहोत अच्छी बात है । बल्लारपुर शहर में गर्व की बात है और अगर उसी सभागृह को छत्रपति शिवाजी महाराज का नाम दिया जाता है, तो बल्लारपुर गर्व से महाराजा का सम्मान करेगा। उलगुलान संघटना अध्यक्ष राजु झोडे ने छत्रपति शिवाजी महाराज का नाम नाट्य सभागृह को देने कि मागणी कि जाता है, और बल्लारपुर निवासी लोगों की सभी कि इच्छा है नाट्य सभागृह महाराजा का नाम दिया जाना चाहिए। बल्लारपुर के लोगों की भावनाओं को समझते हुए, राजू झोडे ने बल्लारपुर के लोगों की और से मांग कि प्रशासन और मा.पालकमंत्री सुधीर मुनगंटीवार से बल्लारपूर निवासी की और से माग कि कि है नाट्य सभागृह को छत्रपति शिवाजी महाराज नाम देना चा


हिए।