हरेली में ट्विटर वार, काँग्रेस विधायक देवेन्द्र यादव ने अजय चंद्रकार के इलाज हेतु मेंटल हॉस्पिटल का दिया पता

रायपुर :हरेली में अजय चंद्राकर के ट्वीट को लेकर फिर घमासान मचा हुआ है अब इस बार भिलाई विधायक देवेन्द्र यादव ने पलट वार करते हुवे एक के बाद एक ट्वीट कर रहे हैं।
पहले ट्वीट में 2500 रु क्विंटल धान विक्रेता किसानों के छत्तीसगढ़ में किसानों को हरेली मनाने सक्षम बताया और अजय चंद्राकर को छत्तीसगढ़ तिहार विरोधी बताते हुवे ट्वीट किया कि यदि यह आपकी सरकार होती तो गेड़ी का मद

बनाकर आप कमीशन डकार चुके होते।वहीं दूसरे ट्वीट में आगरा के मेंटल हॉस्पिटल का पता देकर इलाज की सलाह दी है और इलाज का खर्चा स्वयं के द्वारा वहन करने आस्वस्थ किया है।
अजय चंद्राकर ने प्रदेश सरकार द्वारा मनाए जा रहे हरेली तिहार को लेकर गेड़ी एवं अन्य त्योहारों की व्यवस्था में मद और बजट के पैसे को लेकर काँग्रेस पर निशाना साधा था। जिसपर अब काँग्रेस की ओर से युवा विधायक देवेन्द्र यादव द्वारा उनपर पलटवार किया गया