मुख्यमंत्री ने किया दही हांडी लूट प्रतियोगिता के पोस्टर का विमोचन

रायपुर – छत्तीसगढ़ी कला संस्कृति के संवर्धन प्रचार-प्रसार में कार्यरत राजधानी की प्रसिद्ध संस्था श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव एवं विकास समिति रायपुर जो कि प्रतिवर्ष जन्माष्टमी के अवसर पर दही हांडी लूट प्रतियोगिता और पोला पर्व के अवसर पर बैल दौड़ ,बैल सजाओ प्रतियोगिता करवाती है ,उसके पोस्टर का विमोचन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने निवास पर किया। संस्था ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को 24 अगस्त को होने वाली दही हांडी लूट प्रतियोगिता के पर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने का न्योता दिया जिसे उन्होंने स्वीकार किया और कार्यक्रम की अग्रिम शुभकामनाएं दी। संस्था के प्रतिनिधि मंडल ने संयोजक माधव लाल यादव के नेतृत्व में मुख्यमंत्री से मुलाकात किये जिसमें मुख्यरूप राधा राजपाल, धनु लाल देवांगन ,डॉक्टर के दास, डॉ मनोज ठाकुर ,राजू यादव , अंचला स्वामी, प्रीति ठाकुर शामिल थी।