पटना. दारुल कजा इमारत-ए-शरिया के काजी-ए-शरिअत मौलाना अब्दुल जलील कासमी ने ऐलान किया कि बिहार की राजधानी पटना के फुलवारीशरीफ और देश के कई इलाकों में बकरीद का चांद देखा गया इसलिए ईद-उल-अजहा की नमाज 12 अगस्त को अदा की जाएगी. दारुल कजा के नायब काजी-ए-शरिअत और हिलाल कमेटी के संयोजक मो. अंजार आलम कासमी की दस्तखत से जारी ऐलान में कहा गया है कि आज चांद देखे जाने के बाद 03 अगस्त 2019 को जिल हिज्जा महीने की पहली तारीख करार पाई है इसलिए जिला हिज्जा की 10 तारीख यानि 12 अगस्त 2019 को बकरीद मनाई जाएगी. गौरतलब है कि मुसलमान जिल हिज्जा महीने की 10 तारीख को बकरीद की नमाज अदा करते हैं और इसके बाद कुर्बानी करते हैं. यह कुर्बानी तीन दिनों तक की जाती है.
(साभार : पल पल इंडिया)