छत्तीसगढ़ राज्य अल्पसंख्यक आयोग द्वारा संभाग स्तरीय सम्मेलन एवं ईद मिलन समारोह का हुआ आयोजन

रायपुर-छत्तीसगढ़ राज्य अल्प संख्यक आयोग द्वारा दुर्ग संभाग स्तरीय अल्पसंख्यक सम्मेलन एवं ईद मिलन समारोह भिलाई सेक्टर-6 स्थित मुस्लिम कम्यूनिटी हाल में आयोजित किया गया। इस सम्मेलन में मुस्लिम, ईसाई, सिक्ख, बौद्ध, जैन एवं पारसी समुदाय के धर्म गुरूओं एवं लोगांे ने भाग लिया। इस अवसर पर अल्पसंख्यक समुदाय की हितों की रक्षा के लिए व्यापक विचार विमर्श किया गया तथा सभी समुदाय के लागों ने मिलकर छ.ग. राज्य की तरक्की एवं खुशहाली की कामना की। सभी समुदायों के उपस्थित धर्म गुरूओं को धर्म प्रतिकों की स्मृति चिन्ह एवं शाल प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अहिवारा के विधायक श्री सांवला राम डाहरे, वैशाली नगर के विधायक श्री विद्यारतन भसीन, छत्तीसगढ़ राज्य अल्पसंख्यक समुदाय के अध्यक्ष श्री सरेन्द्र सिंह केम्बो, उर्दू अकादमी के अध्यक्ष श्री मो.अकरम कुरैशी, सदस्य श्री तौकीर रजा, सदस्य श्री प्रबोध मिंज, जैन समुदाय के श्री प्रदीप जैन बाक्लीवाल, बौद्ध समुदाय के श्री नरेन्द्र खोब्रागढ़े, ईसाई समुदाय से फादर अर्पण तरूण, सिक्ख समुदाय से जसवीर सिंह भॉमरा, श्री गुरूनाम सिंह कुका अल्पसंख्यक आयोग के सचिव श्री बद्रीश सुखदेवे, श्री अजीत पाल, सुनंधा गजभिये, श्री भास्कर राव, श्री प्रकाश ठेगडी, श्री शुभम तिवारी, श्री सुमीत टण्डन एवं जोहन राम पायला सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।