भारत में कैटरीना को मिली जगह

मुंबई ,जब प्रियंका चोपड़ा ने ऐन मौके पर ‘भारत’ फिल्म छोड़ दी तो ऐसे समय में सलमान खान को अपनी खास दोस्त कैटरीना कैफ की ही याद आई। कैटरीना ने न डेट्स पूछी और न ही रोल के बारे में बात की और फौरन फिल्म करने के लिए तैयार होकर सलमान को मुसीबत से उबार लिया। इसीलिए तो कैटरीना को सलमान पसंद करते हैं।
‘भारत’ एक तरह से सलमान के घर की फिल्म है। सलमान के जीजा अतुल अग्निहोत्री फिल्म के प्रोड्यूसर हैं। इसलिए प्रियंका के फिल्म छोड़ने से सलमान थोड़े चिंता में आ गए थे, लेकिन कैटरीना ने उनकी हर चिंता दूर कर दी।चर्चा थी कि प्रियंका ‘भारत’ में फ्री में काम कर रही थीं, लेकिन इस पर भला कौन यकीन करेगा। और प्रियंका को क्या जरूरत है कि वे फ्री में काम करें? प्रियंका तो इस फिल्म के लिए 11 करोड़ रुपये के लगभग फीस ले रही थीं।कैटरीना आमतौर पर 5 से 6 करोड़ रुपये प्रति फिल्म चार्ज करती हैं। सुनने में आया है कि कैटरीना को सलमान वही फीस दिलवा रहे हैं जो प्रियंका को मिलने वाली थीं। यानी कैटरीना को 11 से 12 करोड़ रुपये मिलेंगे। कैटरीना जितना चार्ज करती हैं उससे डबल फीस उन्हें मिलेगी।सलमान का यह कदम दिखाता है कि किसी ने उनकी मदद की तो वे भी उसको धन्यवाद देने से पीछे नहीं हटते।