रायपुर : छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अपनी लोक कल्याणकारी नीतियों और घोषनाओ के कारण जनता का शानदार समर्थन मिल रहा है. मुख्यमंत्री ने प्रदेश की कमान सँभालते ही प्रदेश की अस्मिता की रक्षा हेतु अपनी फ्लैगशिप परियोजना नरवा, गरवा, घुरवा और बाड़ी के तहत छत्तीसगढ़ की प्राकृतिक संपदाओ के संरक्षण के लिए भी अनेक कार्य किये है. इसके साथ ही प्रदेश के मीडियाकर्मियों के लिए भी पत्रकार सुरक्षा कानून और पेंशन योजना जैसी घोषणा की है.इसी सिलसिले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से उनके निवास कार्यालय में रायपुर प्रेस क्लब के प्रतिनिधि मंडल ने अध्यक्ष दामू अम्बाडारे के नेतृत्व में मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री के साथ पत्रकार सुरक्षा कानून सहित पत्रकारों के कल्याण की विभिन्न योजनाओं पर विचार-विमर्श किया। मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा की पत्रकारों को पेंशन योजना का लाभ जल्द ही मिलेगा. सरकार मीडियाकर्मियों की इस बहुप्रतीक्षित मांग पर कार्य कर रही है .इस अवसर पर प्रेस क्लब की कोषाध्यक्ष शगुप्ता शरीन, संयुक्त सचिव गौरव शर्मा , संजय शुक्ला, रूपेश गुप्ता, मोहन तिवारी, जुल्फीकार अली और संजय शेखर सहित प्रेस क्लब के अनेक सदस्य उपस्थित थे।