चिरीमिरी ,कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व समाजसेवी ॐ प्रकाश गुप्ता जनता की सेवा व सुख दुःख में साथ खड़े रहने के लिए जाने जाते है ,वही बीते दिनों श्री ओम प्रकाश गुप्ता [बडकू ] ने अपने जनसम्पर्क के दौरान जरौधां ,परसामुडा
,धौरामुडा , गॉंव में जाकर ग्रामीणों को भा ज पा की दमनकारी नीतियों के विषय में समझाया और कांग्रेस पार्टी की सरकार बनाने के लिए आग्रह किया । दौरे के दौरान बहुत से ग्रामीणों ने बताया की अब ग्रामीणों को चना नही मिल रहा । मिट्टी तेल का पूरी तरह आवंटन नही हो पा रहा है । यहाँ बिजली की समस्या हमेशा बनी रहती है ,साथ ही राशन कार्ड में बहुत से लोगों का नाम काट दिया गया है । ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत् होने के पश्चात सरपंच
प्रदीप_राज से मिलकर ग्रामीणों की समस्याओ पर गंभीरता पूर्वक विचार करने का आग्रह किया साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव की रणनिती बनाई गई । इस मौके पर सभी को प्रेरित करते हुए श्री गुप्ता ने कहा आगामी चुनाव में कांग्रेस सरकार लाना है ।इस दौरा कार्यक्रम में इनकी रही उपस्थिति कान्ताराम , दुमन गोस्वामी , किशोरी , प्रमोद , संदीप , राजकिशोर , मनोज , श्यामलाल व भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे ।