केबिनेट की अहम बैठक मंगलवार को, खेती किसानी की समीक्षा के सा​थ इन विषयों पर हो सकती है चर्चा

रायपुर-मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कैबिनेट की बैठक मंगलवार को मंत्रालय में होगी। बैठक में 15 अगस्त के मौके पर मुख्यमंत्री के भाषण को मंजूरी दी जाएगी। सरकार खेती-किसानी की स्थिति की समीक्षा करेगी। पिछले कुछ दिनों से हुई जोरदार बारिश के बाद अब किसानों को राहत मिली है। लेकिन कई जिलों में अभी भी बारिश कम की स्थिति है। ऐसे जिलों के लिए सरकार कोई घोषणा कर सकती है।
इसके अलावा 13 अगस्त की इस बैठक में राज्य की नई उद्योग नीति लागू करने की भी चर्चा है। वहीं एपीएल के लिए कार्ड बनाने पर चर्चा हो सकती है। इसी तरह शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।