सिद्धार्थ और साक्षी टेनिस टूनार्मेंट के रहे विजेता

रायपुर-आल इंडिया टेनिस एसोसिएशन के तत्वाधान में छग प्रदेश टेनिस संघ द्वारा व्हीआईपी क्लब में आयोजित आॅल इंडिया टेनिस टूनार्मेंट चैम्पियनशिप में छग के खिलाडिय़ों ने बाजी मारी। टूनार्मेंट में सिद्धार्थ राव और साक्षी मिश्रा विजेता रहे। विजेताओं को संघ के अध्यक्ष विक्रम सिंह सिसोदिया सह सचिव रूपेंद्र सिंह चौहान प्रशिक्षक आदित्य सुर द्वारा पुरस्कृत किया गया।

10 से 12 अगस्त तक आयोजित टूनार्मेंट के तहत सोमवार को खेले गए फाइनल मैच के परिणाम इस प्रकार रहे-बॉयज सिंगल्स फाइनल में छग के सिद्धार्थ राव ने ओड़िसा के रबिनारायण साहू को 6-3, 6-3 से हराकर फाइनल में विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया। गर्ल्स फाइनल में छग की प्रथम वरीयता प्राप्त खिलाड़ी साक्षी मिश्रा महाराष्ट्र की सुहानी सभरवाल [2 ] को 6-1, 6-0 से हराकर विजेता रहीं। टूनार्मेंट के रेफरी रूपेंद्र सिंह चौहान असिस्टेंट रेफरी साक्षी चुग रहे।