NSUI कार्यकारिणी बैठक हुई संपन्न: स्वप्निल तिवारी

चंद्रपूर -( शंकर महाकाली महाराष्ट्र प्रतिनिधि) जिले में महाविद्यालय के होने वोले चुनावों विद्यार्थियों आत्मविश्वास बड़ाने एकता बनाये रखने के संदर्भ में चंद्रपूर जिला NSUI कार्यकारणी कमेटी जिलाध्यक्ष स्वप्निल तिवारी के अध्यक्षता में आयोजित बैठक में मुख्य अतिथि रोशनलाल बिटूजी, व प्रदेश प्रभारी रोहित भाई मोथा, प्रदेश उपाध्यक्ष/जिला प्रभारी भाई अभिषेक वर्धन सिंह, भाई विवेक गावंडे ने सम्बोधित व मार्गदर्शन किया। बैठक में उपस्थित सभी प्रमुख जिला पदाधिकारियों, विधानसभा कमेटी सहित कालेज कमेटी के सम्मानित सदस्यों को कोटिशः धन्यवाद। बैठक में जिला उपाध्यक्ष प्रतिक हरणे, उपाध्यक्ष सुमित अन्ना, चंद्रपूर विधानसभा अध्यक्ष शफाक शेख, महासचिव गण रूपेश पांडेय, सौरभ थोंबरे, प्रतीक तिवारी, कालेज अध्यक्ष प्रतीक लोडलीवार, मनीष दास, विक्की ठाकुर, राहुल यादव, संजोय दास, बादल सिंह, आतिफ़ व बादल डे प्रमुख रूप से उपस्थित थे।