जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिषा) की बैठक सम्पन्न
कोरिया – कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद और जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की अध्यक्ष श्रीमती ज्योत्सना महंत की अध्यक्षता में आज यहाॅ जिला कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिषा) की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में श्रीमती महंत ने कहा कि जिले में पेयजल सभी को मिले। षिक्षा के क्षेत्र में जिन स्कूलों में बाउंड्रीवाल नहीं है उन स्कूलों में बाउंड्रीवाल तथा षिक्षकों की पदस्थापना की जाये। उन्होंने स्वास्थ्य सुविधाओं को और अधिक बेहतर करने के लिए सभी स्वास्थ्य केंद्रों मे पर्याप्त मात्रा में चिकित्सकों, नर्सों, टेक्नीषियन आदि की नियुक्ति करने तथा मौसमी एवं अन्य बीमारी से बचाव हेतु पर्याप्त मात्रा में दवाईयों के भण्डारण करने के निर्देष दिये।
बैठक में कलेक्टर ने बताया कि जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक वर्श में 4 बार होना है। यह प्रथम बैठक है। इसी तरह जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने जिले की सामान्य जानकारी से अवगत कराते हुए राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना नरवा, गरवा, घुरूवा एवं बाडी से संबंधित जिले के निर्माण कार्यों की प्रगति की जानकारी दी। इसी क्रम में विभागीय अधिकारियों ने अपने विभाग में संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की अद्यतन जानकारी से अवगत कराया। जिसमें बताया गया कि महात्मा गांधी राश्ट्रीय रोजगार गांरटी योजना के तहत जिले में कार्यरत श्रमिकों का मजदूरी भुगतान नियमित रूप से किया जा रहा है। इसके अलावा जल संरक्षण और संवर्धन के लिए जिले में नरवा के तहत विषेश कार्य किये जा रहे है।
बैठक में सुपोशण ट्री मुनगा, स्वच्छ भारत मिषन, पौधारोपण, सर्व षिक्षा अभियान, कोरिया सुराजी षिक्षा, षाला अनुदान, मध्यान्ह भोजन, निःषुल्क गणवेष वितरण, नल जल प्रदाय, एकीकृत वाटर षेड प्रबंधन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री कृशि सिंचाई, राषनकार्ड नवीनीकरण, राश्ट्रीय सामाजिक कार्यक्रम के तहत वृद्वावस्था पेंषन, विधवा पेंषन, विकलांग पेंषन, राश्ट्रीय परिवार सहायता राषि, जिला खजिन संस्थान न्यास के पंचवर्शीय कार्ययोजना आदि के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। इस अवसर पर सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं भरतपुर सोनहत क्षेत्र के विधायक श्री गुलाब कमरो, बैकुण्ठपुर क्षेत्र की विधायक श्रीमती अंबिका सिंहदेव, जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती कलावती मरकाम, जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर के अध्यक्ष श्री सूर्य प्रताप सिंह, नगर पालिका बैकुण्ठपुर के अध्यक्ष श्री अषोक जायसवाल सहित जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति के सभी सदस्यगण एवं संबंधित अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।