पांच साल से फरार आरोपी गिरफ्त, पश्चिम बंगाल बम धमाकों में था शामिल

इंदौर-पश्चिम बंगाल में हुए बम विस्फोट के एक आरोपी को एनआईए ने इंदौर से हिरासत में लिया है। एनआईए ने इसकी जानकारी इंदौर पुलिस को दे दी है। हालांकि इस मामले में इंदौर पुलिस कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।
जानकारी के अनुसार जहिरूल शेख की एनआईए को पश्चिम बंगाल में हुए बम धमाको के मामले में लंबे अरसे से तलाश थी। उसकी तलाश के लिए एनआईए की टीम पश्चिम बंगाल सहित कई राज्यों में कई। इसके बाद उसे पता चला कि जहिरुल इंदौर के आजाद नगर में रह रहा है। इस सूचना के बाद एनआईए ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने बम धमाकों में एक कार का भी उपयोग किया था, जिसे भी जहिरुल के पास से बरामद किया गया है।