स्वतंत्रता दिवस पर राज्यपाल ने दी शुभकामनाएं

रायपुर , राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पूरे देशवासियों, सेना के जवानों सहित प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि देश के महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और राष्ट्र नायकों के अथक संघर्ष, बलिदान और त्याग ने देश को आजादी दिलाई है। आज हम उनकी कुर्बानी के कारण ही आजाद हैं और अमन-चैन की सांस ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि दिन-रात सजग रहकर देश की रक्षा करना और देश के लिए जीना भी महान देशभक्ति का उदाहरण है। देश के नवयुवकों पर, इस आजादी को अक्षुण्ण बनाए रखने तथा भारत की एकता और अखण्डता को मजबूत करने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। आजादी की इस मशाल को थामे रखने और उसके सुलगते रहने के लिए यह बहुत जरूरी है कि हम अपने वीर सपूतों को हमेशा याद रखें और उनके प्रेरणादायी उच्च आदर्शों को हृदय में संजोए रखें।