रायपुर, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज यहां अपने निवास पर आयोजित जन चौपाल -भेंट मुलाकात कार्यक्रम में रायपुर के खिलाड़ी श्री अंशुमान शर्मा को अंतरराष्ट्रीय वर्ल्ड चैंपियनशिप में शामिल होने के लिए पचास हजार रूपए की आर्थिक सहायता स्वेच्छानुदान से मंजूर की है ।
दलदल सिवनी निवासी श्री अंशुमान शर्मा ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर उन्हें बताया कि चीन के झाऊजुआंग में 23 से 27 अक्टूबर तक सीनियर वर्ल्ड मिनी गोल्फ चैंपियनशिप आयोजित की जा रही है । इस अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप में उन्हें देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला है । उन्होंने मुख्यमंत्री से इस चैंपियनशिप में चीन जाने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करने का आग्रह किया । मुख्यमंत्री ने उन्हें पचास हजार की राशि अपने स्वेच्छानुदान से स्वीकृत करते हुए उन्हें चैंपियनशिप में सफलता के लिए शुभकामनाएं दी।