रायपुर ,मुख्यमंत्री निवास में आयोजित जन चौपाल भेंट-मुलाक़ात में कृषि साख सहकारी समिति के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाक़ात कर कृषि क्षेत्र में किसान ऋण माफ़ी, 2500 रू. प्रति किण्टल धान ख़रीदी मूल्य सहित अन्य निर्णय के लिए सरकार का आभार व्यक्त कर सहकारी समितियों की माँग व समस्या के सम्बंध में ज्ञापन दिए।