कांवड़ में शिवनाथ का पवित्र जल लेकर निकले मेयर, देवबलोदा के प्राचीन मंदिर में करेंगे रुद्राभिषेक

भिलाई। भिलाई और पूरे छत्तीसगढ़ के जनता किसान मजदूर आम नागरिकों के हित और विकास की कामना लेकर बुधवार को भिलाई नगर विधायक भव्य कावड़ यात्रा की शुरुआत की। पवित्र शिवनाथ नदी दुर्ग में स्नान कर भगवान शंकर की आराधना की। शिवलिंग में दूध और जल चढ़ाकर प्रणाम किया और संकल्प लेकर देवबलोदा स्थित भोलेबाबा की प्राचीन मंदिर मंदिर में जल चढ़ाने के लिए भक्तों के साथ पैदल कांवड़ में जल लेकर निकले। नंगे पैर तेज बरसती बारिस में मेयर व भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव सैकड़ो भक्तो के साथ कांवड़ यात्रा कर रहे है।इस शुभ कार्य के लिए दुर्ग विधायक अरुण वोरा जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष तुलसी साहू पूर्व महापौर नीता लोधी कांग्रेस नेता राजेंद्र साहू सहित अन्य जाति धर्म वर्ग समुदाय के लोगों ने रैली का भव्य स्वागत किया। बाबा भोलेनाथ की जयकारे लगाए जिस उद्देश्य और शंकर के लिए पैदल चलकर भगवान शंकर की आराधना कर रहे हैं उस संकल्प को पूरा करने की सभी ने प्रार्थना की।
इस दौरान कावड़ यात्रा का शहर में कई जगह स्वागत किया गया सेक्टर 9 चौक साइंस कॉलेज चौक सेक्टर 5 चौक सेक्टर 4 चौक सेक्टर 7 चौक कई जगहों पर भगवान भोलेनाथ के भक्तों ने कावड़ यात्रा का स्वागत किया महाप्रसादी का वितरण किया गया इस दौरान महापौर देवेंद्र यादव ने कहा कि