रायपुर पुलिस एवं राष्ट्रीय सिंध युवा ब्रिगेड द्वारा रक्षाबंधन पर हेलमेट वितरण किया गया

रायपुर,राष्ट्रीय सिंध युवा ब्रिगेड के प्रदेशाध्यक्ष विशाल कुकरेजा ने बताया कि न्यू राजेंद्र नगर स्थित बजरंगबली चौक पर रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में हेलमेट वितरण किया।बहनों ने भाइयों को राखी पहनाकर अपने भाइयों की सुरक्षा को देखते हुए हेलमेट गिफ्ट किया।और अपने भाइयों को कहा कि “भैया मेरे मेरे इस गिफ्ट को हमेशा अपने साथ रखना” भाइयो ने भी वादा किया कि हम इस हेलमेट का इस्तेमाल हमेशा करूँगा।हेलमेट वितरण में थाना प्रभारी न्यू राजेन्द्र नगर अजय शंकर त्रिपाठी जी भी उपस्थित हुए एवं ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश कुकरेजा, मुखी शंकर लाल वरन्दानी,राजकुमार मंजर,किशोर संतवानी,चन्द्र कुमार डोडवानी,संतोष लोहाना, राकेश डोडवानी,अभिषेक दावड़ा, वरुण हबलानी, मयंक नागदेव,संतोष कुमार आदि उपस्थित थे।