महुली में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

 


सूरजपुर -(पप्पू जायसवाल चांदनी बिहारपुर जिला सूरजपुर) हर वर्ष भांति इस वर्ष भी जिले सूरजपुर के ग्राम पंचायत महुली में स्थित हाई स्कूल प्राथमिक शाला माध्यमिक शाला आंगनवाड़ी केंद्र मोहन पब्लिक स्कूल स्वर्गीय रामजस राव बाल विद्या मंदिर स्कूल महुली मेंमहुली में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस पूरे देश मे आजादी का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है, वही सूरजपुर जिले में जबरदस्त उल्लास के साथ पर्व मन रहा है।सुरजपुर जिले के चांदनी बिहारपुर के महुली भी स्वतन्त्रता दिवस मनाने के दृष्टिकोण से केंद्रित करता है। जहां आज पूरे उल्लास के साथ आजादी का यह पर्व मनाया जा रहा है।

महुली में सुबह से बारिश अपना असर दिखा रही है, पर आजाद भारत की ये तस्वीर है कि उल्लास कहीं भी कम नही है। सरकारी संस्थानो ने भी पर्व को मनाने के लिए पूरी तैयारीयां भी जोरों से कर रखी थी। महुली में स्कूल कार्यालयों में सुबह 7.30 बजे ही तिरंगा फहर गया था।आजादी का यह त्योहार कहा जा सकता है कि महुली में पूरे उल्लास, उत्साह के साथ मनाया जा रहा है, मौसम बारिशों का है पर आजादी की दीवानगी में कहीं कोई कमी भी नहीं है। वहीं स्कूली बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुति सबका मन मोह लिया धूमधाम से स्वतंत्रा दिवस मनाया गया।

इस कार्यक्रम में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया । और अपना कला दिखाया। इस दौरान मुख्य अतिथि रनसाय सरपंच वही रामप्रताप जैस्वाल बिहारी जायसवाल लाल रामशरन पवन जायसवाल श्याम नरायन लोली कुवर ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आज एक ऐसा दिन है कि हम सब रक्षाबंधन व स्वतंत्रता दिवस एक ही साथ मना रहे हैं यह हमारे लिए बड़ी गर्व की की बात है और बच्चे सभी ध्यान लगाकर पढ़ें हम सभी यह कामना करते हैं।

बच्चों ने किया सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत

बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम किया या। व बच्चों में जबरदस्त उत्साह देखी गई। छोटे-छोटे नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपने-अपने कला का प्रदर्शन किए। व कार्यक्रम के समाप्त होते ही डांस प्रतियोगिता में भाग लिए बच्चों को पुरस्कार वह मिष्ठान वितरण किया गया।इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित सरपंच इंद्रावती जायसवाल मोहन गुप्ता सुरेश गुप्ता शिशुपाल जैस्वाल बाबूराम देवागन राम प्रकाश साहू अशोक जायसवाल जितेंद्र साकेत बृजेश जैस्वाल राकेश जैस्वाल समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे