रायपुर। राजधानी रायपुर में आयोजित राष्ट्रीय पत्रकार सम्मेलन 17 एवं 18 अगस्त को आयोजित समारोह में इस वर्ष का प्रथम अलंकरण रायपुर के वरिष्ठ पत्रकार एवं प्रेस क्लब रायपुर के अध्यक्ष दामु आम्बेडारे को प्रदान किया जाएगा। हर वर्ष प्रदेश के एक उत्कृष्ट पत्रकार को 11000 की सम्मान निधि, शाल, श्रीफल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जा रहा है। प्रदेश स्तर पर बनाई गई पांच सदस्यीय जूरी के निर्णय अनुसार उन्हें गणेश शंकर विद्यार्थी पत्रकारिता अलंकरण से अलंकृत किया जाएगा। छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट यूनियन द्वारा विगत चार वर्षों में प्रशांत कानस्कर, सुश्री भावना पांडेय, जे.एम. तांडी को को यह अलंकरण प्रदान किया गया है। 17-18 अगस्त को राजधानी रायपुर में आयोजित गरिमामय समारोह में देश भर से राष्ट्रीय स्तर के पत्रकारों का आगमन हो रहा है। प्रदेश के सभी जिलों के पत्रकार इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे।