रायपुर जिला पंचायत सदस्य संतोषी बंजारे ने तुलसी, सकरी में किया ध्वजारोहण

रायपुर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती संतोषी पप्पू बंजारे ने तुलसी, सकरी के हायर सेकेंडरी स्कूल में स्वतंत्रता दिवस पर झंडा फहराया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि मेरे प्यारे ग्रामवासियो आज हमारी आज़ादी के 72 वर्ष पूरे हो रहे हैं. आज हम अपनी स्वाधीनता की वर्षगांठ मनाएंगे. राष्ट्र-गौरव के इस अवसर पर मैं आप सभी देशवासियों को बधाई देती हूं. यह स्वाधीनता दिवस भारत-माता की सभी संतानों के लिए बेहद खुशी का दिन है, चाहे वे देश में हों या विदेश में हो. हम अपने उन असंख्य स्वतन्त्रता सेनानियों और क्रांतिकारियों को कृतज्ञता के साथ याद करते हैं, जिन्होंने हमें आज़ादी दिलाने के लिए संघर्ष, त्या‍ग और बलिदान के महान आदर्श प्रस्तुत किए.

रायपुर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती बंजारे ने अपने संबोधन में कहा कि 2 अक्टूबर को हम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मनाएंगे. गांधीजी, हमारे स्वतंत्रता संग्राम के महानायक थे. वे समाज को हर प्रकार के अन्याय से मुक्त कराने के प्रयासों में हमारे मार्गदर्शक भी थे. गांधीजी का मार्गदर्शन आज भी उतना ही प्रासंगिक है. उन्होंने हमारी आज की गंभीर चुनौतियों का अनुमान पहले ही कर लिया था.गांधीजी मानते थे कि हमें प्रकृति के संसाधनों का उपयोग

विवेक के साथ करना चाहिए ताकि विकास और प्रकृति का संतुलन हमेशा बना रहे. उन्होंने कहा कि वर्तमान में चल रहे हमारे अनेक प्रयास गांधीजी के विचारों को ही यथार्थ रूप देते है। श्रीमती संतोषी बंजारे ने तुलसी हायर सेकेंडरी परिसर में विवेकानंद जी एवं प्राथमिक शाला परिसर में भारत रत्न भीमराव अंबेडकर जी के मूर्ति जा अनावरण किया। कार्यकम की अध्यक्षता करते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं पूर्व जनपद अध्यक्ष राजेंद्र पप्पू बंजारे ने बच्चो को कहा कि कोई भी ब्यक्ति के लिए शिक्षा सबसे महत्वपूर्ण है शिक्षा से सबकुछ संभव है किसी के जीवन ने शिक्षा नही तो कुछ भी नही इसलिए शिक्षा रूपी अमृत पीकर अपने देश का प्रदेश का अपने गाँव का अपने माँ बाप का नाम रोशन करे। श्री बंजारे ने सभी छात्र एवं छात्राओ को तुलसी में 1 करोड़ की हायर सेकेंडरी स्कूल निर्माण की बधाई देते हुए कहा कि अब दो कमरे में हायर सेकेंडरी स्कूल नही लगेगा नए स्कूल भवन में लेब रूम सहित सभी कचाओ अलग अलग क्लास लगेगा जिससे बच्चों को अच्छी शिक्षा मिलेगी।