चोरी के बाइक सहित एक आरोपी गिरफ्तार,एक फरार

बिरसिंहपुर पाली(तपस गुप्ता) उमरिया जिले के घुनघुटी चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बड़वाही में बीते दिन हुई बाइक चोरी के मामले में पुलिस ने पूरन सिंह नामक आरोपी को चोरी के बाइक सहित गिरफ्तार कर लिया है साथ ही आरोपी से एक चाकू भी बरामद किया गया है जिसके विरुद्ध धारा 379, 25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। गौरतलब है कि उक्त मामले में अभी गणेश सिंह नामक आरोपी फरार है जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। मामले के बिवेचक उप निरीक्षक रमाकांत पांडेय ने बताया कि फरियादी अम्रत सिंह निवासी सारिसताल थाना जयसिंहनगर बीते 15 अगस्त को ग्राम बड़वाही अपने रिश्तेदारों के यहाँ आया हुआ था जो अपनी बाइक नम्बर एमपी 18 एमजे 0266 को घर के बाहर खड़ा कर घर के अंदर चला गया था तभी किसी अज्ञात लोगों ने उसकी बाइक चुराकर ले गए जिसकी सूचना पर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध धारा 379 के तहत अपराध दर्जकर मामले की विवेचना की गई जहाँ यह पता चला कि आरोपी पूरन सिंह गोंड़ निवासी ग्राम बड़वाही व गणेश सिंह ने उक्त बाइक की चोरी कर गांव में छिपा दिया था जिसे बरामद कर लिया गया है। उक्त कार्रवाई में सहायक निरीक्षक रमाकांत पांडेय प्रधान आरक्षक जसन खान आरक्षक बालाराम गंगाराम सिंह की भूमिका उल्लेखनीय रही।