राजपूत क्षत्रिय महासभा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को सौपा ज्ञापन मांगा आर्थिक आधार पर 10 प्रतिशत आरक्षण

राजपूत क्षत्रिय महासभा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को सौपा ज्ञापन मांगा आर्थिक आधार पर 10 प्रतिशत आरक्षण

रायपुर-आज राजपूत क्षत्रिय महासभा उपसमिति रायपुर 1282 के पदाधिकारियों, समाज के स्वजन बडी संख्या में माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी सेमुलाकात कर सवर्ण समाज को आर्थिक आधार पर 10 प्रतिशत आरक्षण प्रदान करने हेतु निवेदन किया गया। समाज के वरिष्ठजनो द्वारा में रोजगार, शिक्षा के क्षेत्र तथा अन्य क्षेत्रों में सवर्ण समाज को 10 प्रतिशत आरक्षण प्रदान करने हेतु ज्ञापन भी सौपा गया। राजपूत समाज के अलावा अन्य सवर्ण समाज के अनेक पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा जल्द ही निर्णय लेंने का आश्वासन दिया गया उन्होंने कहा कि आर्थिक आधार पर मिलने वाले सवर्ण आरक्षण का अध्ययन हो रहा है जिसका परिणाम जल्द ही मिलेगा इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्व महासभा उपाध्यक्ष डॉ चंदशेखर सिंह, पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री रमेश सिंह, कांग्रेस पार्टी प्रवक्ता श्री धनंजय सिंह ठाकुर, पश्चिम उपसमिति अध्यक्ष श्री सम्पत सिंह, दक्षिण उपसमिति अध्यक्ष श्री लव सिंह ठाकुर, पश्चिम सचिव डॉ शेर सिंह, के का सदस्य श्री कमलेश सिंह, के निर्णायक सदस्य श्री पंकज सिंह भुवाल, उपसचिव दक्षिण श्री रितेश सिंह, कार्य सदस्य पश्चिम श्रीमती अलका सिंह, महिला अध्यक्ष श्रीमती लता परमार, सचिव श्रीमती पुष्पलता चन्देल, श्रीमती गीता सिंह, श्रीमती मंजू ठाकुर, श्रीमती हेमकांता गौतम, श्रीमती वंदना राजपूत, युवा भाइयों में श्री युवा अध्यक्ष श्री प्रशांत सिंह, सचिव उत्तर श्री अंकित सिंह, अध्यक्ष दक्षिणश्री शरद सिंह, सचिव श्री टामन सिंह, श्री पंकज सिंह रामकुंड, श्री विक्की, गोलू भाई आदि की उपस्थिति रही।