खाद्य मंत्री भगत ने किया बतौली पॉवर हाउस में ब्रेकर का शिलान्यास

 9 लाख रुपये की लागत से होगा तीन ब्रेकर तैयार : बिजली कटौती से मिलेगी राहत
अम्बिकापुर छत्तीसगढ़ के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं संस्कृति मंत्री  अमरजीत भगत ने आज बतौली पॉवर हाउस में विद्युत विभाग द्वारा निर्माण किये जाने वाले तीन ब्रेकर का शिलान्यास पूजा अर्चना कर किया। विद्युत विभाग द्वारा करीब 9 लाख रुपये की लागत से इन तीनो ब्रेकर का निर्माण किया जाएगा। इस ब्रेकर के बनने से पूरे बतौली क्षेत्र में एक साथ बिजली कटौती नहीं होगी जिससे लोगो को राहत मिलेगी। अभी अलग-अलग ब्रेकर नहीं होने से किसी भी क्षेत्र में विद्युत फाल्ट होने पर पूरे क्षेत्र का बिजली आपूर्ति बंद करने के बाद ही सुधार कार्य किया जाता है जिससे पूरे क्षेत्र के लोगों को बिजली कटौती का सामना करना पड़ता है। यहाँ अलग-अलग फीडर होने से जिस क्षेत्र में विद्युत फाल्ट हुआ है या मेंटेनेन्स का कार्य किया जाना है उसी क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। बाकी क्षेत्रो में बिजली आपूर्ति चालू रहेगी।

मंत्री श्री भगत ने इस दौरान विद्युत विभाग के अधिकारियों से क्षेत्र में विद्युत की समस्या तथा बिजली कटौती के संबंध में पूछ-ताछ की और उन्हें बिजली की समस्या पर त्वरित निराकरण के निर्देश दिए देते हुए कहा कि लोगों को ज्यादा समय तक परेशानी न हो।