बिरसिंहपुर पाली-(तपस गुप्ता)– पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मुंदरिया के समीप बीते 16 अगस्त को हुई लूटकांड के तीसरे आरोपी शमशाद उर्फ पप्पू खान पिता खुदाबख्श निवासी नौरोजाबाद को पुलिस ने पुलिस कप्तान सचिन शर्मा के कुशल निर्देशन में आज तीसरे दिन गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया है। नगर निरीक्षक राजेशचंद्र मिश्रा ने बताया कि बीते दिन ग्राम मुंदरिया के समीप शिवनंदन सिंह पिता सुंदर सिंह की बाइक व दो मोबाइल तीन आरोपियो द्वारा लूट लिया गया था जिसमे दो आरोपी विकास रैदास सोनू चौधरी को कल गिरफ्तार कर उनके कब्जे से बाइक बरामद कर ली गई थी वही दो मोबाइल जब्त करना बाकी था जो आज पप्पू खान से बरामद किया गया है। नगर निरीक्षक ने बताया गिरफ्तार किए गए आरोपी पप्पू खान के पुराने आपराधिक रिकार्ड भी है जिससे पूछतांछ के दौरान अन्य मामलों के खुलासा होने की संभावना है।