एक किलो दो सौ ग्राम गांजा सहित एक आरोपी गिरफ्तार

उमरिया(तपस गुप्ता) उमरिया जिला पुलिस कप्तान सचिन शर्मा के कुशल निर्देशन में नगर निरीक्षक राकेश उइके के मार्गदर्शन में नौरोजाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम करकेली में एक युवक को अवैध रूप से गांजा का व्यवसाय करते हुए पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

मामले के बिवेचक सहायक निरीक्षक सुंदरेश मरावी ने बताया कि कल मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि करकेली के नदी टोला में जियालाल वर्मन उर्फ टीआई द्वारा गांजा का अवैध व्यवसाय किया जा रहा जहाँ मौके पर दबिश देते हुए आरोपी के कब्जे से एक किलो दो सौ ग्राम गांजा बरामद किया गया है वही आरोपी के विरुद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। बताया गया है कि आरोपी बीते दिनों से क्षेत्र में फुटकर गांजा का व्यवसाय करता था। उक्त कार्रवाई में उप निरीक्षक सुंदरेश मरावी सहायक उप निरीक्षक रामदत्त चक्रवाह महेश यादव प्रधान आरक्षक रावेंद्र तिवारी आरक्षक मोहित कनक पांडेय ब्रजेश यादव की भूमिका उल्लेखनीय रही।