64 हितग्राहियों को वनाधिकार पत्र तथा 32 हितग्राहियों को बांटा नया राशन कार्ड
रायपुर,पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव की मुख्य आतिथ्य में आज अम्बिकापुर जिले के ग्राम खैरबार में वनाधिकार पत्र एवं राशन कार्ड वितरण तिहार मनाया गया। तिहार में वनाधिकार मान्यता अधिनियम के तहत 64 हितग्राहियों को वनाधिकार मान्यता पत्र और 32 हितग्राहियों को नवीनीकृत राशन कॉर्ड वितरित किया गया। इस दौरान श्री सिंहदेव ने ग्राम पंचायत खैरबार के गाड़ा घाट से हाई स्कूल तक तथा नहर पारा से उप स्वास्थ्य केंद्र तक पक्की सड़क निर्माण की स्वीकृति प्रदान की।
वनाधिकार पत्र एवं राशन कार्ड वितरण तिहार कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री सिंहदेव ने कहा कि वन एवं छोटे झाड़ के जंगलों पर काबिज आदिवासी तथा अन्य परंपरागत वनवासियों को वन अधिकार मान्यता अधिनियम 2005 के तहत पात्र सभी हितग्राहियों को वन अधिकार मान्यता पत्र दी जाएगी। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत खैरबार मेरा गोद लिया हुआ ग्राम है। यहाँ वनाधिकार पत्र के लिए 2011 से प्रकरण लंबित होने की जानकारी मिली है जिसे अधिकारियों को जांच कर निराकरण के निर्देश दिए गए थे। जिला प्रशासन द्वारा पहल करते हुए आज 64 हितग्राहियों के वन अधिकार पत्र तैयार कर यहाँ वितरित किया जा रहा है।
पंचायत मंत्री ने कहा कि जल, जंगल और जमीन को बचाने के लिए ग्रामों में वन प्रबंधन समिति का गठन किया जा रहा है। जिले में करीब 150 ग्रामों का चयन कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि समिति गठन का उद्देश्य जंगलों की निगरानी स्थानीय स्तर पर करते हुए गैर कानूनी गतिविधियों पर रोक लगाना है। समिति वनोपज तथा प्राकृतिक सम्पदा की रक्षा तथा उसके सही दोहन के कार्य भी करेंगे। उन्होंने कहा कि समिति को वनोपज की बिक्री का भी अधिकार मिलेगी। कार्यक्रम में महापौर डॉ. अजय तिर्की, डिप्टी मेयर श्री अजय अग्रवाल, जिला पंचायत सदस्य श्री राकेश गुप्ता, कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कुलदीप शर्मा, वनमण्डलाधिकारी श्री अरविंद पी. एम, विधायक प्रतिनिधि श्री बालकृष्ण पाठक, सहित अन्य जनप्रतिनिधि और ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।